Monkey Catcher in Delhi
जयपुर ,, पीकर छेड़छाड़ की खबर पर जेल की सजा आपने अभी तक इंसानों के लिए ही सुनी होगी, लेकिन शराब पीकर उत्पात मचाने पर बंदर की उम्र कैद की सजा आपको चौंका देगी। एक एेसा ही मामला सामने आया है जयपुर के छोमु में, जहां एक बंदर को रोज शराब पीने की लत थी। इस बंदर ने 250 से ज्यादा लोगों को काटा है। इस बंदर का नाम छोमु बताया जा रहा है।
दिसंबर से किया था बंदर ने परेशान
बताया जा रहा है कि तीन साल तक पूर्व जयपुर जिले के शहर और छोमु कोतवाली क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों में बंदर आतंक का पर्याय बन गया था। वह सैकड़ों लोगों को काट चुका था। दिसंबर में उसका आतंक चरम पर पहुंच गया था। वह महिलाओं व छोटी बच्चियों के चेहरे को काट कर भाग जाता था। सभी लोग बंदर से परेशान थे।
मालिक पिलाता था शराब
लोगों का कहना है कि घबर का मालिक उसे शराब पिलाता था। घबर का मालिक पेशे से तांत्रिक था और जयपुर का ही रहने वाला था। काफी अरसे से यह तांत्रिक अपने पालतू बंदर को शराब पिलाता आ रहा था। तांत्रिक के मरने के बाद घबर ’ को शराब मिलना बंद हो गया और वो काफी हिंसक हो गया।
बंदर ने मचा रखा था आंतक
जयपुर के आस पास में घबर ने आतंक मचा रखा था। बताया जा रहा है कि उसने कई लोगों को काटा था और लोग उससे दहशत खाने लगे थे। उसके आतंक को देखते हुए स्थानीय लोगों ने सेफ रेस्क्यू टीम वेंचर को उसे पकड़ने के लिए बुलाया। बड़ी मुश्किल से ‘मंकी टीम ने उसे पकड़ा और सरिस्का के जंगलों में छोड़ दिया है।
Close snap of most dangerous and violent monkey among the his group.
#monkeycatcher
#monkeytrap
#traps
#monkeycages
#monkeys
#wildliferescue
#saferescueteamventure