You are currently viewing Monkey Catcher helpline number in jaipur

Monkey Catcher helpline number in jaipur

                                                                                        बंदरों की समस्या से पाना है निजात तो करना होगा बस एक कॉल

 

  • बंदरों की समस्‍या से हैं परेशान तो अब आपके लिए अच्‍छी खबर है। बंदरों की समस्‍या से आपको जल्‍द ही छुटकारा मिलने वाला है।
  • बंदरों की समस्या के समाधान के लिए आप के शहर में (सेफ रेस्क्यू टीम वेंचर) एजेंसी आ गई हैं जो आप को बन्दरो की समस्या से छुटकारा दिलायेगी ।
  • बंदरों संबंधी शिकायत के लिए मोबाइल नंबर 9001951527 और पर संपर्क कर सकता है।

https://m.facebook.com/saferescueteam01/

  • बता दें कि आज वर्तमान में बन्दरो की समस्या एक गम्भीर समस्या बन गई हैं हल ये हैं कि बन्दरो के कारण काफी बड़ी बड़ी घटना हो चुकी हैं नागरिकों द्वारा समय-समय पर बंदरों की समस्या से निजात दिलाने संबंधी शिकायत न्यूज़ में आती हैं लेकिन इस के कोई भी सरकारी व प्रैवेट कंपनी नहीं हैं लेकिन अब सेफ रेस्क्यू टीम वेंचर जो कि एक monkey catcher हैं इस समस्या का हल निकलेगी जिस से बंदरो को पकड़ कर जंगलो में छोड़ेगी
  • https://youtube.com/channel/UC2fIc8d_eaQOYahkiDikphwवर्तमान में इलाके में बंदरों का आतंक ऐसा है कि कई बार तो आपकी जरा सी लापरवाही आपको बंदर के काटने पर अस्‍पताल तक पहुंचा देगीखाने पीने की चीजों को छत पर छोड़ने से यह अचानक से पहुंच जाते हैं और आपके सामान को चंद मिनट में खा पीकर रवाना हो जाते हैं। नागरिकों की इस समस्या के समाधान के लिए हमने सेफ रेस्क्यू टीम वेंचर की टीम तैयार की हैं जो आप की समस्या से छुटकारा दिलायेग|