Monkey catcher for catching monkeys came to Jaipur

                                                                                        बंदरों को पकड़ेंगे Jaipur से आए मंकी कैचर

 

मिर्जापुर
मिर्जापुर नगरवासियों को बंदरों के आतंक और उत्पात से छुटकारा दिलाने के लिए मंकी कैचर को बंदर पकड़ने का ठेका दिया गया है। इनको प्रति बंदर 1000 रुपये दिया जाएंगे। पकड़े गए बंदरों को पिजड़े में बंद कर पास के जंगल मे छोड़ दिया जाएगा। एक अनुमान के मुताबिक शहर में लगभग एक हजार के करीब बंदर है, जोकि अलग-अलग टोलियों में रहतें हैं।Monkey catcher का काम शुरू होने से नगरवासियों को आस जगी है कि सायेद अब बंदरो का आतंक नहीं देखने को मिलेगा।

बेखौफ होकर नगर में घूमती है इनकी टोली
दरअसल, मिर्जापुर नगर पालिका में 38 वार्ड है और करीब 4 लाख इसकी आबादी होगी, यहां रहने वाले लोग वर्षो से बंदरो के उत्पात से परेशान हैं , हाल यह है कि बंदरो की टोली बेखौफ होकर घरों में घुस जाती है और घरों में रखे समान को नुकसान पहुंचाती है. लोगों ने बताया कि जब बंदरो को भगाने के लिए प्रयास करते है तो हिंसक बंदर उन्हें काटने तक के लिए दौड़ पड़ते हैं।

वर्षों से चला आ रहा आतंक
शहर के ज्यादातर इलाकों में बंदरों का आतंक है,  के लोग वर्षो से इनका आतंक झेल रहें हैं।

jaipur  के मंकी कैचरों को दिया गया है काम
बंदरों के आतंक और उत्पात को देखते हुए नगरपालिका मिर्जापुर ने jaipur  से मंकी कैचरों को बुलाया है, जिनको प्रति बंदर पकड़ने के लिऐ 1000 रुपए दिए जाएंगे। यह लोग बंदर को पकड़ने के बाद पिजड़ों में बंद कर जंगल मे छोड़ने का काम करेंगें। नगरपालिका अध्यक्ष ने बताया कि नगर के लोग वर्षो से बंदर के आतंक से परेशान थे, जिसकी शिकायत हमारे पास अक्सर आया भी करती थी,जिसको देखते हुए हमनें jaipur से मंकी कैचरों को बुलाया है, उम्मीद है कि जल्द ही नगर बंदर मुक्त होगा।

बंदरों की समस्‍या से हैं परेशान तो अब आपके लिए अच्‍छी खबर है। बंदरों की समस्‍या से आपको जल्‍द ही छुटकारा मिलने वाला है। बंदरों की समस्या के समाधान के लिए आप के शहर में (सेफ रेस्क्यू टीम वेंचर) एजेंसी आ गई हैं जो आप को बन्दरो की समस्या से छुटकारा दिलायेगी । बंदरों संबंधी शिकायत के लिए मोबाइल नंबर 9001951527 और पर संपर्क कर सकता है।

 

                                             Safe Rescue Team

  • Safe Rescue Team Venture (SRTV) is a wild-life and animal management firm dedicated and specialized in providing animal care and control services. The firm was established in the year 2010 with a view to control wild life movement in Jaipur area. Later on we outspread our wings across various parts of the country and continuing to advance our services through our learning.
  • We at SRTV are committed to offer our services in innovation based solutions which are environment friendly and free of cruelty to animals. We take pride in our ability to provide time-bound, result oriented and novelty services to our clients.
  • With our ability to discover innovative and viable resolution to wild life problems, we have positioned ourselves as a one stop solution for every type of wildlife and animal care and control services with specialized and professional approach.
  • Established in the year 2010, formerly known as ‘Wagadiya Animal Care’ and now in the name of SAFE RESCUE TEAM Venture (SRTV)  is one of the best service provider of Monkey Catching, Pigeon and other birds proofing and Pest Control.
  • Without any cruelty to the animals and birds with all environmental precautions our team serves you with most advanced technology and well equipped infrastructures. Here in SRTV under the leadership of Mr. Kuldeep Pal Singh with immense experience and deep knowledge in monkey catching, pigeon proofing, pest control.
  • Name of our some successful clients:- Jaipur International Airpot, NIMS University, Maharaja Vinayak University, Mittal University, Hero Honda Motor Ltd., Jaipur Municipal Corporation, Ajmer Nagar Nigam, Nagar Palika Reengus and many more including village in Jaipur, Sikar, Bharatpur, Ajmer, Alwar, Haryana, Delhi, Shimla, Banaras etc.