बंदरों को पकड़ेंगे Jaipur से आए मंकी कैचर
मिर्जापुर
मिर्जापुर नगरवासियों को बंदरों के आतंक और उत्पात से छुटकारा दिलाने के लिए मंकी कैचर को बंदर पकड़ने का ठेका दिया गया है। इनको प्रति बंदर 1000 रुपये दिया जाएंगे। पकड़े गए बंदरों को पिजड़े में बंद कर पास के जंगल मे छोड़ दिया जाएगा। एक अनुमान के मुताबिक शहर में लगभग एक हजार के करीब बंदर है, जोकि अलग-अलग टोलियों में रहतें हैं।Monkey catcher का काम शुरू होने से नगरवासियों को आस जगी है कि सायेद अब बंदरो का आतंक नहीं देखने को मिलेगा।
बेखौफ होकर नगर में घूमती है इनकी टोली
दरअसल, मिर्जापुर नगर पालिका में 38 वार्ड है और करीब 4 लाख इसकी आबादी होगी, यहां रहने वाले लोग वर्षो से बंदरो के उत्पात से परेशान हैं , हाल यह है कि बंदरो की टोली बेखौफ होकर घरों में घुस जाती है और घरों में रखे समान को नुकसान पहुंचाती है. लोगों ने बताया कि जब बंदरो को भगाने के लिए प्रयास करते है तो हिंसक बंदर उन्हें काटने तक के लिए दौड़ पड़ते हैं।
वर्षों से चला आ रहा आतंक
शहर के ज्यादातर इलाकों में बंदरों का आतंक है, के लोग वर्षो से इनका आतंक झेल रहें हैं।
jaipur के मंकी कैचरों को दिया गया है काम
बंदरों के आतंक और उत्पात को देखते हुए नगरपालिका मिर्जापुर ने jaipur से मंकी कैचरों को बुलाया है, जिनको प्रति बंदर पकड़ने के लिऐ 1000 रुपए दिए जाएंगे। यह लोग बंदर को पकड़ने के बाद पिजड़ों में बंद कर जंगल मे छोड़ने का काम करेंगें। नगरपालिका अध्यक्ष ने बताया कि नगर के लोग वर्षो से बंदर के आतंक से परेशान थे, जिसकी शिकायत हमारे पास अक्सर आया भी करती थी,जिसको देखते हुए हमनें jaipur से मंकी कैचरों को बुलाया है, उम्मीद है कि जल्द ही नगर बंदर मुक्त होगा।
बंदरों की समस्या से हैं परेशान तो अब आपके लिए अच्छी खबर है। बंदरों की समस्या से आपको जल्द ही छुटकारा मिलने वाला है। बंदरों की समस्या के समाधान के लिए आप के शहर में (सेफ रेस्क्यू टीम वेंचर) एजेंसी आ गई हैं जो आप को बन्दरो की समस्या से छुटकारा दिलायेगी । बंदरों संबंधी शिकायत के लिए मोबाइल नंबर 9001951527 और पर संपर्क कर सकता है।